वेस्ट एशिया के जानकार आकिफ जैदी कहते हैं कि पश्चिम एशिया के इस हिस्से में जिस तरह से पश्चिमी ताकतो का सामराजी सूरज ढल रहा है..उन्हे इस हाल में पहुंचाने में अगर सबसे अहम किरदार किसी का रहा है तो वो है ईरान का एक्सिस ऑफ रजिस्टेंस का है जिसका नेतृत्व ईरान और उसके सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई करते हैं