शनिवार 21 जून को ईरान ने इजरायल के हाइफा और तेलअवीव पर फिर हमले किए..दावा किया जा रहा है कि तेलअवीव में होममिनिट्री के ऑफिस को निशाना बनाया गया है जहां ईरानी मिसाइल ने धुंआधुआ कर दिया है....उधर यमन से लेकर इराक तक लोग ईरान के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं .