ईरान ने अपनी ताकत और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए मिसाइल सिटीॉ का एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बागेरी और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर अमीर अली हाजीज़ादे एक टनल के अंदर मिसाइल बेस का दौरा करते हुए दिखे