Hindi Newsवीडियो गैलरीSyria Civil War: Iran बना रहा गेमचेंजर ड्रोन, Israel समेत पूरी दुनिया रह जाएगी दंग!

Syria Civil War: Iran बना रहा गेमचेंजर ड्रोन, Israel समेत पूरी दुनिया रह जाएगी दंग!

Mayank Gaurलाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 12:02 AM

ईरान के कई ड्रोन वर्तमान में कई देशों की शक्ति बन चुके हैं और इसी कड़ी में ईरान एक और ड्रोन का निर्माण करने में जुटा हुआ है । ईरानी सेना का कहना है कि वो एक नया ड्रोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं जो आने वाले समय में सामरिक क्षेत्र में गेम चेंजर साबित होगा ।