Hindi Newsवीडियो विदेश Israel-Hamas War : America के बार-बार कहने के बावजूद क्यों नहीं हो रहा युद्धविराम ? |

Israel-Hamas War : America के बार-बार कहने के बावजूद क्यों नहीं हो रहा युद्धविराम ? |

Rahul KumarDelhiTue, 03 Sep 2024 12:54 AM

पिछले 11 महीनों से मिडिल ईस्ट में चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है । इस्राइल का मानना है कि उनके लिए ये युद्ध अस्तित्व की लड़ाई के समान है क्योंकि अगर वे पीछे हटे तो चारो ओर से दुश्मनों से घिरा इस्राइल पर फिर से वो संकट मंडरा जाएगा जिसके वे कभी भुग्तभोगी रहे हैं । यानी 1948 में देश बनने से पहले वाला संकट जब यहूदियों के पास अपना कोई आधिकारिक मुल्क तक नहीं था ।