Hindi Newsवीडियो विदेश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, चीन के वुहान लैब से पैदा हुआ कोरोना वायरस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा, चीन के वुहान लैब से पैदा हुआ कोरोना वायरस

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पूरे यकीन के साथ दावा किया कि दुनियाभर में 2,30,000 से अधिक लोगों की जान लेने वाले और अर्थव्यवस्थाओं को तबाह करने वाले कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर की एक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला (वायरोलॉजी लैब) से हुई है। ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा कि क्या उन्हें ऐसा कुछ मिला है जिससे वह यकीन के साथ कह सकते हैं कि यह वायरस वुहान के लैब से पैदा हुआ, इस पर उन्होंने व्हाइट हाउस में कहा, ''हां, मेरे पास है।'' हालांकि, उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि जांच चल रही है और जल्द ही यह सामने आएगा। यह पूछने पर कि उन्हें ऐसा क्या मिला है जिससे वह विश्वास के साथ यह कह सकते हैं, इस पर ट्रंप ने कहा, ''मैं आपको नहीं बता...