इजराइल पर यूके सरकार का बड़ा बयान आया है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूके दूतावास को तेल अवीव से जेरूसलम शिफ्ट करने की योजना को रद्द कर दिया है। पूर्व पीएम लिज ट्रस ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की तरह दूतावास शिफ्ट करने की योजना बनाई थी। ये योजना इजराइल के पीएम येर लापिद से मुलाकात के बाद लिज ट्रस ने बनाई। इस पर उन्हें विरोध भी सहना पड़ा था। बुधवार को इजरायल अरब देशों के राजनयिकों के समूह से मिलने के बाद सुनक ने फैसले को पलट दिया...