Hindi Newsवीडियो विदेश Sheikh Hasina Bangladesh छोड़कर भागीं, सामने आया Helicopter Video, Army ने संभाली सत्ता। Violence

Sheikh Hasina Bangladesh छोड़कर भागीं, सामने आया Helicopter Video, Army ने संभाली सत्ता। Violence

Rahul KumarDelhiMon, 05 Aug 2024 05:29 PM

बांग्लादेश में चल रही हिंसा के बीच बड़ी खबर आई है । पीएम शेख हसीना ने इस्तीफा दिया है और उन्होने देश भी छोड़ दिया है । बताया जा रहा है कि उन्होने भारत में शरण ली है । बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है । बांग्लादेश में हिंसा लगातार जारी है और इस हिंसा में करीब करीब 300 लोगों की मौत की खबर है ।