Hindi Newsवीडियो विदेश Bangladesh Crisis के बीच Myanmar में Rohingya Muslims के साथ मारकाट, 200 लोगों को हत्या का दावा

Bangladesh Crisis के बीच Myanmar में Rohingya Muslims के साथ मारकाट, 200 लोगों को हत्या का दावा

Rahul KumarDelhiSun, 11 Aug 2024 12:58 AM

बांग्लादेश में मची मारकाट के बीच उसके पड़ोस में कई दर्जन रोहिंग्यों का फिर से कत्लेआम कर दिया गया। म्यांमार से भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन हमले में कई दर्जन लोग मारे गए जिनमें ऐसे परिवार भी शामिल थे जो अपने मासूम बच्चों के साथ भाग रहे थे। कई लोगों ने बताया कि शवों के ढेर लग गए। जीवित बचे लोग अपने रिश्तेदारों की पहचान करने के लिए शवों के ढेर के बीच भटक रहे थे। समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक गवाहों कार्यकर्ताओं और एक राजनयिक ने बताया कि ये हमला सोमवार को हुआ था। पहले ड्रोन ने उनका पीछा किया और फिर उन पर बम गिरा दिए। ये लोग पड़ोसी बांग्लादेश में सीमा पार करने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन पर ड्रोन से हमला किया...