समाचार एजेन्सी रॉयटर्स (reuters) ने रिपोर्ट दी है कि इस्लामिक स्टेट (islamic state) के सरगना ने सीरिया (syria) के लड़ाकों से घिर जाने पर खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया था। क्या है मामला? कौन था वह शख़्स? नया सरगना कौन है? क्या हालत है आइएस (IS) की? जानें विस्तार से।