Hindi Newsवीडियो विदेश Qatar में 8 Ex Indian Navy Personnels को सुनाई गई फांसी की सजा, भारत देगा फैसले को चुनौती

Qatar में 8 Ex Indian Navy Personnels को सुनाई गई फांसी की सजा, भारत देगा फैसले को चुनौती

Ravi SinghDelhiThu, 26 Oct 2023 11:42 PM

भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। इन पर जासूसी का आरोप लगा है। पिछले एक साल से कतर सरकार ने इन भारतीयों को कैद में रखा हुआ था। कतर की खुफिया एजेंसी ने पिछले साल अगस्त में इन नौसैनिकों को हिरासत में लिया था। उस समय ये सभी एक प्राइवेट फर्म के लिए काम कर रहे थे जो कतर के सशस्त्र बलों को प्रशिक्षण देती है।