Hindi Newsवीडियो विदेश पुतिन की चिंताएं बढ़ी, ब्रिटिश सेना को मिले पांचवीं पीढ़ी के तीन नए F-35 एयरक्राफ्ट

पुतिन की चिंताएं बढ़ी, ब्रिटिश सेना को मिले पांचवीं पीढ़ी के तीन नए F-35 एयरक्राफ्ट

Vinesh DixitDelhiThu, 24 Nov 2022 11:40 AM

ब्रिटिश सेना में F-35 विमान शामिल किए गए हैं। इस पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन खासी नजर बनाए हुए हैं। F-35 एयरक्राफ्ट को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने 3 मॉडल्‍स में तैयार किया है। ये शॉर्ट रनवे से टेक ऑफ होने के साथ ही हेलिकॉप्टर की तरह टेक ऑफ कर सकता है। पांचवीं पीढ़ी का ये विमान अपनी तरह का सबसे ताकतवर फाइटर एयरक्राफ्ट है।