Hindi Newsवीडियो विदेश Hamas Chief Haniya को मारने के लिए Mossad ने Iran Army में लगाई सेंध, Security Agents से कराई हत्या

Hamas Chief Haniya को मारने के लिए Mossad ने Iran Army में लगाई सेंध, Security Agents से कराई हत्या

Rahul KumarDelhiSun, 04 Aug 2024 01:20 AM

इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की इतने शातिर तरीके से हत्या कर दी कि पूरी दुनिया हैरान है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि गेस्टहाउस में दो महीने पहले ही बम प्लांट कर दिया गया था। इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद को पता था कि राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हानिया ईरान जरूर आएगा और इसी गेस्ट हाउस में रुकेगा। वहीं इस पूरे प्लान में मोसाद ने ईरान के ही एजेंट्स का इस्तेमाल किया। ऐसे में ईरान के नेताओं में इजरायल का खौफ भी बढ़ गया...