Hindi Newsवीडियो विदेश अपने पार्टनर Andrea Giambruno से अगल हुईं इटली की पीएम Giorgia Meloni

अपने पार्टनर Andrea Giambruno से अगल हुईं इटली की पीएम Giorgia Meloni

Ravi SinghDelhiSat, 21 Oct 2023 03:32 AM

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अपने 10 साल पुराने पार्टनर को छोड़ दिया है। मेलोनी ने शुक्रवार को खुद इस बात की जानकारी दी। इटैलियन पीएम का एंड्रयू गियाम्ब्रूनो से 10 साल से रिश्ता था जो कि एक टीवी पत्रकार हैं। दोनों की एक बेटी है। मेलोनी के मुताबिक इस अलगाव की वजह उनके पति का वह सेक्सिस्ट कमेंट है जो उन्होंने प्रसारण के दौरान किया था। गौरतलब है कि भारत में जी20 के दौरान जॉर्जिया मेलोनी काफी चर्चा में रही...