Hindi Newsवीडियो विदेश Isreal Iran War की आशंका गहराई, Hamas Chief Ismail Haniyeh की मौत से गुस्से में ईरान|Hezbollah

Isreal Iran War की आशंका गहराई, Hamas Chief Ismail Haniyeh की मौत से गुस्से में ईरान|Hezbollah

Imran KhanDelhiSat, 03 Aug 2024 11:39 AM

इजरायल पर जंग का खतरा मंडरा रहा है..जी हां चारों तरफ से घिरता जा रहा है इजरायल...इजरायल पर ईरानलेबनान और आसपास के दीगर मुल्कों की तरफ से कभी भी बड़ा हमला हो सकता है....यही वजह है कि भारत की एयर इंडिया ने इजरायल जाने वाली तमाम उड़ाने 8 अगस्त तक रद्द कर दी हैं...एयर इंडिया ने बाकायदा बयान जारी कर कहा है कि मिडिल ईस्ट में जिस तरह के हालात बन रहे हैं...उसे देखते हुए तेल अवीव जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द की जाती हैं...एयर इंडिया ने बताया कि हमारी प्रायोरिटी मुसाफिरों और क्रू मेंबर की हिफाजत है...सिंगापुरताइवान और चाइना ने भी अपनी फ्लाइट्स के रुट बदल लिए हैं....सभी ने ईरान और इजरायल के आसमान पर से न गुजरने की सलाह दी है....एयरलाइंस कंपनियों का ये खदशा सही साबित हो सकता है..क्यों कि ईरान हिमायती लेबनानी तंजीम हिजबुल्लाह के कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर की मौत के 48 घंटे बाद ही हिजबुल्लाह ने इजरायल पर एयर स्ट्राइक कर दी है..मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हिजबुल्ला ने लेबनान से नार्थ इजराइल पर करीब 70 रॉकेट दागे हैं...जिसमें कुछ इजरायली शहरियों के जख्मी होने की खबर है..हालांकि इजरायली फोर्स...