हिज्बुल्लाह ने इजराइल के 11 फौजी ठिकानों पर हमले करते हुए 320 से ज्यादा कत्युषा रॉकेट दागे हैं...इजरायल की राजधानी तेल अवीव से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर दूर इजराइल आर्मी आईडीएफ के ग्लिलोट बेस को निशाना बनाया है..कहा जा रहा है कि ये वही ग्लिलोट बेस है जहां इजरायल की 8200 यूनिट रहती है..जो फुवाद शुकर के कत्ल के लिए जिम्मेदार है....हिज्बुल्लाह का दावा है कि सिविलियन को निशाना नहीं बनाएंगे.. बल्कि तेल अवीव के पास फौजी ठिकाने हमारी जद में हैं...उनमें भी इजरायल के वो ठिकाने जो कमांडो फुवाद शुकर के कत्ल में जिम्मेदार हैं..हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजरायल ने इसका जवाब दिया है..ये वीडियो ईरानी न्यूज एजेंसी ईरना ने जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट में मुसाफिरों को किस तरह से बंद कर दिया गया है..दरअसल हिजबुल्लाह के रॉकेट अटैक से इजरायल सहम गया...
अमरोहा में डॉक्टर को फर्जी केस में फंसाया