Hindi Newsवीडियो विदेश Al Aqsa Masjid पर Israel के मंत्री के बयान पर बवाल, Saudi Arabia का कड़ा ऐतराज | Mohammed Bin Salman

Al Aqsa Masjid पर Israel के मंत्री के बयान पर बवाल, Saudi Arabia का कड़ा ऐतराज | Mohammed Bin Salman

Sakshi RaiDelhiWed, 28 Aug 2024 12:03 PM

इजरायल-हमास के बीच करीब 11 महीने से चल रही जंग के बीच अब सऊदी अरब और इजरायल में ठन गई है। दरअसल इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्वीर ने यह कहकर इस्लामिक देशों में गुस्सा पैदा कर दिया है कि अगर मुमकिन होता तो वो पूर्वी येरुशलम में अल अक्सा मस्जिद परिसर में एक यहूदी प्रार्थना घर का निर्माण करवाते। सऊदी अरब ने इजरायली मंत्री के इस बयान की घोर निंदा की है।इजरायल के कट्टरपंथी सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने यहूदियों को यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद में प्रार्थना करने की अनुमति देने का भी आह्वान किया...