Hindi Newsवीडियो विदेश Israel Hamas War: Canada ने रोके हथियार,Israel की मुश्किलें बढ़ीं | America|Gaza

Israel Hamas War: Canada ने रोके हथियार,Israel की मुश्किलें बढ़ीं | America|Gaza

Rahul KumarDelhiThu, 12 Sep 2024 11:24 PM

7 अक्टूबर 2023 के बाद से गुज़िश्ता 11 महीनों में इजरायल जिन हथियारोंजिन असलहों के दम पर ये खूनी खेल..खेल रहा है...उन्हे बनाने वाले कुछ मुल्क भी इंसानियत की इस तबाही को देखकर अब जाग उठे हैं...इसी सिम्त में एक और बड़े और असरदार मुल्क कनाडा ने बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है... अब कनाडा ने इजरायल को हथियारों की खेप भेजने पर रोक लगा दी है। कनाडा की फॉरेन मिनिस्टर मेलानी जोली ने गाजा और अब वेस्ट बैंक में खुले आम इजरायली कत्लेआम से आजिज आकर ऐलान कर दिया कि उनका मुल्क इजरायल के लिए लगभग 30 मौजूदा हथियार बिक्री परमिट को रद्द कर रहा है। मेलोनी जोली ने कहा कि हमारे किसी प्रकार के हथियारों को अब गाजा नहीं भेजा...