Hindi Newsवीडियो विदेश Israel Hamas War: हमास का नया चीफ Yahya Sinwar कौन? इजरायल की नाक में दम किया | America। Deen Duniya

Israel Hamas War: हमास का नया चीफ Yahya Sinwar कौन? इजरायल की नाक में दम किया | America। Deen Duniya

Imran KhanDelhiThu, 29 Aug 2024 09:47 AM

ईरान में हमास के पॉलिटिकल विंग चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद से इजरायली और अमेरिकी रडार पर यदि कोई शख्स है तो वो है याह्या सिनवार..जी हां अब यह्या के हाथों में हमास की कयादत है...और फिलिस्तीन की आजादी को लेकर हमास के अज्म की एक अहम मशाल भी वही है..इजरायल की लाख कोशिशों के बावजूद पिछले 11 माह से उसके हाथ खाली ही हैं...इल्जाम है कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए अब तक के सबसे बड़े हमले "ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड" का पूरा मंसूबा याह्या सिनवार ने तैयार किया था...यह्या सिनवार की खोज में इजरायल और उसके दोस्त ने जमीनआसमान और पानी सब एक कर दिया है...लेकिन सिनवार के फरिश्तों का सुराग भी उनके हाथ न लग सका..बताया जाता है कि नए हमास चीफ अब सुरंगों में नहीं बल्कि बाहर आराम से घूम रहे हैं लेकिन उन्हे पकड़ने में सारी खुफिया एजेंसियां फेल हैं...कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक याह्या सिनवार औरत के भेष में गजा की सड़कों पर हैं..लेकिन वो एक बेहरुपिया बन इस कमाल के साथ इजरायल की खतरनाक एजेंसी शिनबेट को उलझाए हुए हैं कि वो बस हाथ मलकर रह जा रही...