Hindi Newsवीडियो विदेश Israel Hamas Conflict: हमास नेता Yahya Sinwar को ढूंढ रही इजरायली आर्मी

Israel Hamas Conflict: हमास नेता Yahya Sinwar को ढूंढ रही इजरायली आर्मी

Ravi SinghDelhiMon, 20 Nov 2023 11:48 PM

इजरायल के डिफेंस एक्सपर्ट अब मान रहे हैं कि सिनवार को इजरायल की मानसिकता के बारे में बहुत अच्छे से पता था.. इसी का उसने फायदा उठाया...वो कहते हैं कि हमास ये यकीन दिलाने में जुटा था कि वह गाजा में स्थिरता चाहता है। नागरिकों के जीवन में सुधार चाहता है। इससे इजरायलियों का फोकस चेंज हो गया। फिर उसने ऐसी स्थिति का फायदा उठाया और आतंकी हमला कर दिया। आज इजरायल ने गाजा के बड़े हिस्से को मलबे में तब्दील कर दिया है लेकिन हिटलर की तरह छिपे बैठे याहया सिनवार की अब तक तलाश जारी...