ये है फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक यानि मगरिबी किनारे का एक शहर जेनिन...जेनिन में इजरायली फौज ने पूरे शहर को घेर लिया है... बकौल जेनिन गवर्नर कमाल अबू अल-रब इजरायली सेना ने बाहर जाने और एंट्री करने के रास्ते और अस्पतालों तक पहुंच को बंद कर दिया है और साथ ही कैंप में बुनियादी ढांचे को खत्म कर दिया है.... वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी हेल्थ मिनिस्ट्री ने भी कहा है कि इजराइली फोर्सेस ने अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़कों को ब्लॉक कर दिया है और जेनिन में मेडिकल सहूलियात को घेर कर रखा है..जी हां अब इजरायली फौज का रुख गजा और खान यूनुस को तबाह और बर्बाद करने के बाद पश्चिमी किनारे की तरफ हो गया है..दलील दी जा रही है कि फिलिस्तीन अथॉरिटी की कमजोरी का फायदा उठाकर हमास ने यहां पकड़ बना ली है...लेकिन क्या हमास के बहाने ये फिलिस्तीन के एक और शहर को गाजा बनाने की कोशिश है..इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे...
गाजियाबाद में पति को फंसाने पत्नी ने चली खतरनाक चाल