Hindi Newsवीडियो विदेश Iran vs Saudi Arab :ईरान के खिलाफ Israil और अमेरिका का साथ क्यों देता सऊदी | Gaza|Shia-Sunni|Wahabi

Iran vs Saudi Arab :ईरान के खिलाफ Israil और अमेरिका का साथ क्यों देता सऊदी | Gaza|Shia-Sunni|Wahabi

Imran KhanDelhiThu, 08 Aug 2024 08:50 AM

कोई माने या न माने.. कितनी भी मुस्लिम ब्रदरहुल की दलील दे..लेकिन ये कड़वा सच है कि वहाबी और शिया दो अलग अलग..और बिल्कुल जुदा फिर्के हैं और सऊदी और ईरान दोनों इन फिरकों की नुमाइंदगी करते हैं..11 फरवरी 1979 की ईरानी क्रांति जिसने ईरान को शाह मोहम्मद रजा पहलवी के अधीन राजशाही से बदलकर अयातुल्ला रूहोल्लाह खोमैनी की कयादत वाला इस्लामिक रिपब्लिक बना दिया.. उनके इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ था। क्रांतिकारी जोश राजशाही विरोधी रुख और नई ईरानी सरकार ने इलाके में शिया आंदोलनों के समर्थन ने इसे सऊदी अरब की सुन्नी राजशाही के साथ टकराव के रास्ते पर ला खड़ा...