हिजबुल्लाह ने रविवार को उत्तरी इजरायल में बेत हिलेल शहर को निशाना बनाकर कत्युशा रॉकेटों की बौछार कर दी है। ईरान का लगातार समर्थन हासिल करने वाले इस आतंकवादी समूह ने कहा कि यह हमला फ़िलिस्तीनी लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के ईरादे के साथ किए गए हैं। हिजबुल्लाह के अनुसार बेत हिलेल पर रॉकेट हमला लेबनान के केफ़र केला और डेयर सिरियाने शहरों पर इजरायली हमलों का सीधा जवाब था
कार और बस की जोरदार टक्कर में 7 की मौत, कई घायल