Hindi Newsवीडियो विदेश Hezbollah Attack on Israel: Hamas Chief Ismail Haniyeh की हत्या के बाद इजरायल पर बड़ा हमला

Hezbollah Attack on Israel: Hamas Chief Ismail Haniyeh की हत्या के बाद इजरायल पर बड़ा हमला

Sakshi RaiDelhiSun, 04 Aug 2024 01:34 PM

हिजबुल्लाह ने रविवार को उत्तरी इजरायल में बेत हिलेल शहर को निशाना बनाकर कत्युशा रॉकेटों की बौछार कर दी है। ईरान का लगातार समर्थन हासिल करने वाले इस आतंकवादी समूह ने कहा कि यह हमला फ़िलिस्तीनी लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के ईरादे के साथ किए गए हैं। हिजबुल्लाह के अनुसार बेत हिलेल पर रॉकेट हमला लेबनान के केफ़र केला और डेयर सिरियाने शहरों पर इजरायली हमलों का सीधा जवाब था