ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल ने घुसकर हमला किया है..और हमास के पॉलिटिकल विंग चीफ इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतार दिया..अपनी धरती पर इस तरह की जुर्रत को ईरान ने बर्दाश्त के बाहर बताया ..अब हालात ये हैं कि अरब ममालिक और अमेरिका के जरिए वाया यूरोप दबाव बनाने की कोशिशों को भी ईरान ने नकार दिया है...इस्लामिक रिपब्लिक ने साफ कह दिया है कि जंग हो जाए तो हो जाए अब उसे परवाह नहीं...वो इजराइल पर जबरदस्त हमला करेगा...और लगातार मिसाइल दागी जाएंगी...जॉर्डन और लेबनान ने भी कोशिश करके देख ली..लेकिन ईरान ने इस बात को अपनी अना पर ले लिया है कि उसके घर पर उसके मेहमान को मारा गया है... ईरान के इस आक्रामक रवैये की अपनी मजबूत वजूहात भी हैं...ईरान ये हिम्मत और शुजाअत इसलिए भी दिखा सकता है कि उसके पास दुनिया की सबसे ताकतवर फोर्सेस में से एक इस्लामिक रेव्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानि पासदाराने इस्लाम है...ईरान के पास करीब 6 लाख 10 हजार फौजियों पर मबनी मुसल्लाह यानि हथियारबंद फौज है...जबकि इजरायल के पास सिर्फ 70 हजार की सेना है...इस मामले में ईरान उससे बहुत आगे है...इतना ही नहीं ईरान के पास 3 लाख 65 हजार...
हिन्दुस्तान साइबर सुरक्षा संवाद: Digital Arrest से कैसे बचें