आपको जानकर हैरानी हो..लेकिन ये सच है कि दुनिया में सिर्फ एक मुल्क ऐसा है जिससे इजरायल को सबसे ज्यादा खतरा और परेशानी है...और वो है ईरान...वो ईरान जिसे शिया बहुल होने की वजह से सुन्नी इस्लामिक वर्ल्ड में अलग थलग रखा जाता है..और शिया सुन्नी अलगाव के लिए पश्चिमी देशों ने बहुत मेहनत की है...वो ईरान जिसके पास तेल और गैस होने के बावजूद उसकी कद्र नहीं होती...वो ईरान जिसकी बात जानबूझकर नहीं सुनी जाती..वो ईरान जिसे मगरिबी मुल्कों के साथ ही अरब देशों ने भी 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से खुद से दूर कर लिया...जिस पर भारी प्रतिबंध लगाए गए..जो अब भी जारी हैं और इनमें इजाफा ही हो रहा है...बावजूद इसके वो ईरान पूरी ताकत से इजरायल और पश्चिमी देशों को अकेला चुनौती देता है..बल्कि कई बार साबित भी किया है कि वो सिर्फ गीदड़ भभकी नहीं देता बल्कि शेरे ए खुदा की मानिंद दुश्मन को नेस्तनाबूद कर देता है...क्या वजह है कि ईरान की अवाम अपने लीडर्स के एक कौल पर सड़कों पर आ जाती है..इतने सारे बैन और रोक के बावजूद ईरान ने अपनी इकोनॉमी और डिफेंस पावर को मजबूत किया है...एंटी गवर्नमेंट प्रदर्शनों को कभी हावी नहीं होने...
शेख हसीना के बांग्लादेश से सुरक्षित निकलने की कहानी