Hindi Newsवीडियो विदेश Iran Israel War:सुन्नी मुस्लिम देशों को ईरान के खिलाफ Abraham Accords से जोड़ रहा इजरायल|Netanyahu

Iran Israel War:सुन्नी मुस्लिम देशों को ईरान के खिलाफ Abraham Accords से जोड़ रहा इजरायल|Netanyahu

Imran KhanDelhiSun, 04 Aug 2024 07:11 PM

हमास पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हानिया की मौत से बौखलाया ईरान इजरायल को लगातार हमले की धमकी दे रहा है..और कोई आश्चर्य नहीं होगा कि ईरान ऐसा कर भी दे..ऐसे में इजरायल अपनी रक्षा कवच को डिफेंस के साथ-साथ कूटनीतिक स्तर पर भी मजबूत करने की जुगत में लगा है..ईरान के रुख से घबराए नेतन्याहू अब मुस्लिम देशों को अपने फेवर में लाने की जुगत में हैं..इसके लिए वे अब्राहम एलायंस का हवाला दे रहे हैं...दरअसल पहले भी अमेरिका ब्रिटेन के साथ ही जॉर्डन और सऊदी अरब की वायु सेनाओं ने ईरानी मिसाइलों और ड्रोन को गिराने में मदद की थी..नेतन्याहू चाहते हैं कि नेटो की तरह की मिडिल ईस्ट में भी इजरायल का ईरान के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन हो जिसे वो अब्राहम एलायंस नाम देते हैं..असल में हजरत इब्राहिम को मुसलमान यहूदी और ईसाई तीनो ही अपना पैगंबर मानते हैं.ऐसे में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस संधि को अब्राहम एलायंस नाम दिया...