Hindi Newsवीडियो विदेश Israel hamas war: युद्ध में कूदा Iran तो होगी भारी तबाही, Ian Bremmer का आंकलन

Israel hamas war: युद्ध में कूदा Iran तो होगी भारी तबाही, Ian Bremmer का आंकलन

Ravi SinghDelhiSat, 21 Oct 2023 11:05 PM

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में पहले ही काफी तबाही मच चुकी है..दोनों तरफ से मौतें हो रहीं हैं... ऐसे में अगर ईरान भी इस लड़ाई में सीधे तौर पर शामिल होता है तो हालात कितने बदतर हो जाएंगे इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है...जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक और यूरेशिया ग्रुप के संस्थापक इयान ब्रेमर ने एनडीटीवी से बातचीत में इसे लेकर विस्तार से जानकारी दी..