Hindi Newsवीडियो विदेश Iran Attack Israel Update: गाजा वाली बात मान ले इजरायल तो ईरान रोक देगा जंग!

Iran Attack Israel Update: गाजा वाली बात मान ले इजरायल तो ईरान रोक देगा जंग!

Rahul KumarDelhiWed, 14 Aug 2024 07:51 PM

इजरायल-ईरान के बीच जंग की आहट से पूरी दुनिया में खलबली है. अब तो खबर है कि किसी भी वक्त ईरान बड़ा हमला इजरायल पर कर सकता है. क्योंकि ईरान बदला लेने के मूड में हैं. वहीं एक बड़ी खबर आ रही है कि अगर इजरायल और ईरान के बीच अगर एक डील हो जाती है तो ये जंग रुक सकती है. क्या है वो डील है.. देखिए इस वीडियो में