Palestine - 2 नाम की इस हाइपरसोनिक मिसाइल को हाल ही में यमन की फौज में शामिल किया गया है. ये हाइपरसोनिक मिसाइल दो स्टेज के सॉलिड फ्यूल ईंधन से चलती है. इसकी रफ्तार मैक 16 है. यानी एक घंटे में 19756 किलोमीटर दूर पहुंच जाती है... दुनिया के किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के पास ऐसी कोई चीज नहीं है जो इस रफ्तार से चलने वाली मिसाइल को रोक पाए...इस मिसाइल ने सिर्फ 11 मिनिट में यमन से इजरायल की 2040 किलोमीटर की दूरी तय कर 15 सितंबर को तबाही मचा...
दिल्ली की नई सीएम आतिशी,केजरीवाल के लिए क्या-क्या बोली