bangladesh student protests

Imran KhanDelhiWed, 14 Aug 2024 09:06 AM

आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के चलते एक बार शेख हसीना ने कहा था कि बीएनपी देश को बेचकर या सेंट मार्टिन द्वीप को बेचकर सत्ता में आना चाहती हैं। फिर अप्रैल में शेख हसीना एक बड़ा दावा किया कि अगर एक देश की तरफ से उन्हें कहा गया है कि अगर वे सेंट मार्टिन द्वीप सैन्य अड्डा बनाने के लिए देती हैं तो उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं होगा। हालांकि हसीना ने देश का नाम नहीं लिया गया लेकिन माना गया कि यह अमेरिका है..लेकिन क्या सिर्फ इस आधार पर अमेरिका शेख हसीना की सरकार को गिराकर बांग्लादेश को चीन के करीब दिखने वाली पार्टियों के हाथ में दे देगा ये आरोप पचते नहीं हैं.. बांग्लादेश की हसीना सरकार के तख्तापलट के मामले में अमेरिका को लेकर ताजा अफवाह और खबरें सिर्फ शेख हसीना समर्थकों और मीडिया द्वारा उनका चेहरा बचाने की आखिरी कवायद हो सकती है..ये भी सच है कि शेख हसीना बांग्लादेश की अवाम के जरिए नकार दी गई हैं.. पर अपनी नाकामी की जिम्मेदारी लेता कौन है...इसलिए ठीकरा किसी न किसी पर तो फोड़ना है तो अमेरिका...