Hindi Newsवीडियो विदेश Bangladesh Crisis: Sheikh Hasina को गिरफ्तार करके वापस भेजने की मांग किसने की?

Bangladesh Crisis: Sheikh Hasina को गिरफ्तार करके वापस भेजने की मांग किसने की?

Sakshi RaiDelhiThu, 08 Aug 2024 12:03 PM

बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बाद इस्तीफा देकर भारत आईं शेख हसीना के लिए अब उनके मुल्क से एक बड़ा पैगाम आया है. बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष एएम महबूब उद्दीन खोकोन ने भारत से शेख हसीना को गिरफ्तार कर वापस बांग्लादेश भेजने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं और शेख हसीना को वापस भेज दिया जाए.