बॉर्डर के आसपास के इलाकों के दुकानदारों का कहना है कि बांग्लादेश से रोजाना 1200 से 1400 लोग भारत घूमने आते थे इनमें सीमा पार से वो लोग भी शामिल थे जो इनके रोज के ग्राहक थे और धीरे-धीरे उनके दोस्त और जीवन का हिस्सा बन गए… लोगों का कहना है कि मोबाइल इंटरनेट के जरिए भी सूचनाएं नहीं मिल पा रही हैं बस खबरें मिल रही है कि सीमा पार हालात ठीक नहीं ऐसे में दुकानदार पड़ोसी मित्रों की बाट जोह रहे हैं औऱ दुआ कर रहे हैं कि जल्द उनके दिदार हो जाए… वो न भी हो तो कम से कम उनकी खैरियत की खबर ही मिल...
Vinesh Phogat का वजन बढ़ने के पीछे कौन जिम्मेदार, PT Usha ने बताया