Hindi Newsवीडियो विदेश Bangladesh Crisis Update News: Seikh hasina के बाद Chief justice Obaidul Hassan का इस्तीफा, कौन हैं?

Bangladesh Crisis Update News: Seikh hasina के बाद Chief justice Obaidul Hassan का इस्तीफा, कौन हैं?

Rahul KumarDelhiSat, 10 Aug 2024 11:18 PM

बांग्लादेश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने आखिरकार प्रदर्शनकारियों के अल्टीमेटम के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया है। बांग्लादेश की कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीफ जस्टिस शनिवार शाम को अपना इस्तीफा सौंपने वाले हैं। ओबैदुल हसन को पिछले वर्ष बांग्लादेश का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। हसन को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का करीबी भी माना जाता है।