रूस और यूक्रेन की जंग को आठ महीने पूरे हो गए... कोई फैसला नहीं हो पाया। इस बीच दुनिया में एक और जंग की आहट है... । खबर है कि मध्य पूर्व में ईरान अपने प्रतिद्वंदी सऊदी अरब पर हमले की योजना बना रहा है... । ईरान के निशाने पर सऊदी का इनर्जी इंफ्रास्ट्रेक्चर है। यानी पेट्रोल और डीजल निकालने वाले कुएं और संयंत्र... । इसके अलावा ईरान इराक पर भी हमला कर सकता है।
गुजरात: मोरबी हादसे का नया वीडियो, रस्सी से लटके मदद मांग रहे थे लोग