चीन में जीरो कोविड पॉलिसी (zero covid policy) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इसी बीच America ने वैक्सीन (Covid Vaccine) के इस्तेमाल को लेकर चीन पर बड़ा आरोप लगाया है। US नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक एवरिल हैन्स ने दावा किया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग जानबूझ कर बेहतर वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
भारत यात्रा पर जर्मनी की विदेश मंत्री की एस जयशंकर से मुलाकात