India Pakistan Tension Iran To Visit Pakistan India Pakistan Tension: युद्ध की आहट के बीच Iran के विदेश मंत्री जा रहे पाकिस्तान, इतरा रहा पाक?
Hindi Newsवीडियो गैलरीIndia Pakistan Tension: युद्ध की आहट के बीच Iran के विदेश मंत्री जा रहे पाकिस्तान, इतरा रहा पाक?

India Pakistan Tension: युद्ध की आहट के बीच Iran के विदेश मंत्री जा रहे पाकिस्तान, इतरा रहा पाक?

Sakshi Vinay Raiलाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 03:59 PM

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ लगातार बढ़ते तनाव और सीमा पर बढ़ती हुई चौकसी के बीच पाकिस्तान पर अंदरूनी दबाव और घबराहट साफ दिखने लगी थी। पिछले कुछ समय से आतंकवाद समर्थित देश पाकिस्तान को दिन-रात यह डर सता रहा था कि कहीं भारत किसी निर्णायक कदम की ओर न बढ़ जाए।