आईआईटी-बीएचयू के पूर्व छात्र आचार्य जयशंकर नारायणन की एक इंजीनियर से एक भिक्षु बनने की यात्रा, जो लोगों को 'वेदांत' और संस्कृत के बारे में पढ़ाते हैं। आइए जानते हैं आचार्य जयशंकर नारायणन की आईआईटी बीएचयू से आध्यात्म में जाने की कहानी।