Hindi Newsवीडियो गैलरीHouthi Attack On Israel: मिसाइल अटैक के बाद Tel Aviv Airport बंद, IDF जवान की मौत पर हड़कंप

Houthi Attack On Israel: मिसाइल अटैक के बाद Tel Aviv Airport बंद, IDF जवान की मौत पर हड़कंप

Prashant Ruhelaलाइव हिन्दुस्तानMon, 29 Sep 2025 07:08 PM

इज़राइल के आसमान में फिर से आग दिखी. धमाकों की आवाज़ों ने तेल अवीव, यरुशलम और वेस्ट बैंक को दहला दिया. रेड अलर्ट जारी हुआ. लोग घरों से निकलकर बंकरों की ओर भागने लगे. यमन से दागी गई मिसाइलों और ड्रोन अटैक ने एक बार फिर ये साफ कर दिया है कि इज़राइल अब चौतरफा निशाने पर आ गया है