रोती बिलकती इस महिला के पति की कुछ देर पहले ही मौत हुई थी..ये अपना दुख अभी समेट भी नहीं पाई थी कि अस्पताल के स्टाफ का अमानवीय चेहरा सामने आ गया. और महिला से उसी के पति के खून के निशान साफ करवाए गए. ये तस्वीरें देखकर शायद किसी का भी गला दर्द से भर जाए..