चांदनी चौक बाजार में गरमा-गरम बहस, AAP का यहां हैट्रिक लगाना कितना मुश्किल दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा सीट पर क्या चुनावी माहौल है। यही जानने के लिए लाइव हिंदुस्तान की टीम चांदनी चौक पहुंची। हमने चांदनी चौक के लोगों से उनकी समस्याएं जानी। जानिए क्या है लोगों का मूड?