Hindi Newsवीडियो हेल्थ Covid 19 in India: कोरोना की चौथी लहर को लेकर वैज्ञानिकों का बड़ा अपडेट, डेल्टा जैसी हो सकती है खतरनाक !

Covid 19 in India: कोरोना की चौथी लहर को लेकर वैज्ञानिकों का बड़ा अपडेट, डेल्टा जैसी हो सकती है खतरनाक !

Prashant MahtoDelhiFri, 04 Mar 2022 02:06 PM

कोरोना की तीसरी ओमिक्रॉन लहर धीमी पड़ती जा रही है। ऑफिस और स्कूल खुलने लगे हैं। लोग पहले की तरह बेफिक्र दिख रहे हैं। इसके साथ ही चौथी लहर से जुड़ा जो प्रिडिक्शन है वह थोड़ा चिंता पैदा करने वाला है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन पहले ही चेता चुका है कि ओमिक्रॉन आखिरी वैरियंट नहीं है। इसके बाद होने वाले म्यूटेशन और ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं।