Hindi Newsवीडियो गैलरीIsrael Iran War: Hamas ने फेरा अमेरिका की उम्मीदों पर पानी, गाजा संघर्ष विराम को तैयार नहीं | USA

Israel Iran War: Hamas ने फेरा अमेरिका की उम्मीदों पर पानी, गाजा संघर्ष विराम को तैयार नहीं | USA

Pradip Kumar Mahatoलाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 07:05 PM

युद्ध विराम की पेशकश पर हमास अधिकारी समी अबू जुहरी ने कतरी न्यूज चैनल 'अल जजीरा' से कहा कि प्रस्ताव में प्रस्तुत युद्ध विराम प्रस्ताव उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है। हमें शक है कि इजराइल बंधकों की रिहाई के बाद गाजा में फिर से बमबारी कर सकता है।