युद्ध विराम की पेशकश पर हमास अधिकारी समी अबू जुहरी ने कतरी न्यूज चैनल 'अल जजीरा' से कहा कि प्रस्ताव में प्रस्तुत युद्ध विराम प्रस्ताव उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है। हमें शक है कि इजराइल बंधकों की रिहाई के बाद गाजा में फिर से बमबारी कर सकता है।