मंदिर की चौख पर माथा टेक रहा ये युवक आस्था की वजह से नहीं बल्कि डर के तलते ऐसा कर रहा है… जानकारी के मुताबिक हिंदू परिषद के लोगों ने उसे न केवल धमकाया बल्कि अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसकी पिटाई भी की… युवक का सिर मुंडवा दिया गया… दबाव बनाकर मंदिर ले जाया गया और माथा टेकने के लिए कहा गया….