इतने लंबे इंतजार के बाद परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी आखिरकार हो ही गई… शादी जितनी ग्रैंड और स्पेशल थी इस बात में कोई शक नहीं है कि परी और राघव ने इस परफेक्ट वेडिंग के लिए कितनी प्लानिंग की होगी…वेन्यू से लेकर डेकोर और आउटफिट से लेकर एक्सेसरीज हर चीज को राघव और परी की खूबसूरत लव स्टोरी का आगाज करती नजर आई… इन्ही में से एक थे परी के कलीरे… जी हां क्या आपने परी के कलीरे गौर से...
इश्क के रंग में रंगे सांसद साहब, परी के साथ राघव ने लगाए ठुमके