Hindi Newsवीडियो मनोरंजन EXCLUSIVE: पहली फिल्म में अनुपम ने लिया था ये बड़ा RISK

EXCLUSIVE: पहली फिल्म में अनुपम ने लिया था ये बड़ा RISK

Prashant MahtoDelhiTue, 01 Nov 2022 06:03 PM

अभिनेता अनुपम खेर किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। न सिर्फ इंडियन सिनेमा बल्कि विदेशी सिनेमा में भी उन्होंने काम किया है। 38 साल के करियर में करीब साढ़े 500 प्रोजेक्ट्स करने वाले अनुपम खेर ने अलग अलग किरदारों से दर्शकों को एंटरटेन किया है। अनुपम खेर न सिर्फ एक्टिंग में सवा सेर हैं बल्कि हाजिर जवाबी में भी उनका कोई सानी नहीं है। जल्दी ही अनुपम फिल्म ऊंचाई में नजर आएंगे फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने हिन्दुस्तान में अविनाश पाल से खास बातचीत...