कांग्रेस ने राजस्थान के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र मंगलवार को जारी कर दिया. इस मौके पर पार्टी के वॉर रूम शंखनाद किया गया। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में क्या कुछ है ये सब आपको बताएंगे लेकिन पहले आपको इस शंखनाद के सियासी संकेत समझा लेते है।
राहुल का तंज- अच्छा भला लड़के जीत जाते पर पनौती ने हरवा दिया