Hindi Newsवीडियो चुनाव अब संसद में बैठेंगी 27 साल की इकरा! कैराना में BJP को कितने वोटों से पीटा?

अब संसद में बैठेंगी 27 साल की इकरा! कैराना में BJP को कितने वोटों से पीटा?

Prashant MahtoDelhiTue, 04 Jun 2024 08:17 PM

कैराना पर वोटिंग शुरू होने के 6 घंटे बाद भी SP ने अपनी बढ़त बनाई हुई है पार्टी उम्मीदवार इकरा हसन अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी BJP उम्मीदवार प्रदीप कुमार से 70 हजार से ज्यादा वो टों की निर्णयाक बढ़त बना ली है अब तक के आए नतीजों की माने तो यूपी में हिंदू और मुस्लिम बहुल इलाके की सीट कैराना लोकसभा में सपा की इकरा हसन ने बीजेपी के प्रदीप चौधरी को पछाड़ती हुई नजर आ रही है कैराना से इस बार भी बीजेपी ने प्रदीप चौधरी को दूसरी बार टिकट दिया था समाजवादी पार्टी ने इकरा हसन और बसपा के श्रीपाल राणा को चुनावी मैदान में उतारा था लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को कैराना में मतदान हुआ...