Hindi Newsवीडियो चुनाव Haryana Election 2024: कौन हैं Chitra Sarwara जिसने बढ़ा दी Anil Vij की टेंशन! | Ambala Cantt Seat

Haryana Election 2024: कौन हैं Chitra Sarwara जिसने बढ़ा दी Anil Vij की टेंशन! | Ambala Cantt Seat

Prashant MahtoDelhiThu, 19 Sep 2024 07:32 PM

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां जोरशोर से प्रचार में लगी है वैसे तो राज्य की हर सीट पर पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही है लेकिन कई ऐसी सीटें है जिन पर सबकी निगाहें जमी हुई है ऐसी ही एक हॉट सीट है अंबाला कैंट इस सीट से बीजेपी ने पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता अनिल विज को मैदान में उतारा हैं कांग्रेस ने भी इस सीट से परिमल परी को टिकट दिया है लेकिन कांग्रेस से टिकट की आस लगाए बैठी हाल में आप से कांग्रेस ज्वाइन करने वाली चित्रा सरवारा ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय ही पर्चा भर कर पूरे मुकाबले के दिलचस्प और त्रिकोणीय बना दिया...