Hindi Newsवीडियो गैलरीDhanbad Violence News: Baghmara में हुई हिंसा पर भड़के Jairam Mahato, कहा- इनकी हिम्मत देखिए | Dumri

Dhanbad Violence News: Baghmara में हुई हिंसा पर भड़के Jairam Mahato, कहा- इनकी हिम्मत देखिए | Dumri

Prashant Mahtoलाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 05:59 PM

बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र के हिलटॉप आउटसोर्सिंग में रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच जमकर हिंसा हुई, इस दौरान बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह घायल हो गए हैं, वहीं गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी के कार्यालय में भी आग लगा दी गई है, मामले पर जयराम महतो का रिएक्शन सामने आए है।