Hindi Newsवीडियो गैलरीDelta Plane Crash: Canada के Toronto Airport पर Landing के वक्‍त पलटा विमान, अफरातफरी

Delta Plane Crash: Canada के Toronto Airport पर Landing के वक्‍त पलटा विमान, अफरातफरी

Sakshi Vinay Raiलाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 02:58 PM

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। क्रैश लैंडिंग के दौरान एक विमान पूरी तरह से उलटा हो गया। वहीं गनीमत यह है कि विमान के पूरी तरह पलट जाने के बाद भी किसी किसी की जान नहीं गई है। सोमवार को लैंडिंग के दौरन डेल्टा एयरलाइन का एयर फ्लाइट 4819 हवाई पट्टी पर ही उलट गया।